लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश की 9 संसदीय सीटों पर वोटिंग कल, मतदान केंद्र पहुंचे पोलिंग दल

  • 9 संसदीय सीटों पर 19 जिलों में कल मतदान
  • 20 हजार 456 पोलिंग बूथ
  • 2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-06 13:52 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल।मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पीसी में बताया कि कल 7 मई को 9 संसदीय सीटों पर 19 जिलों में मतदान होना है। 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार मैदान में है। 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता इन प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

 

इन लोकसभा सीटों पर 20 हजार 456 पोलिंग बूथ पर कल वोटिंग होगी। 2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है। 75 मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। इनमें 5 हजार 744 मतदान केंद्र संवेदनशील है। 299 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ ही 36 SST तैनात रहेगी।

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर कल 7 मई को मतदान होना है। इनमें से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बैतूल,अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भिण्ड संसदीय सीट पर मतदान है, बाकी 7 संसदीय सामान्य सीटों पर वोटिंग होनी है।

 

चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा हो गया है। गर्मी को देखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। ग्वालियर चंबल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकांश केंद्रों पर खासकर भिंड और मुरैना में कैमरों के जरिए वेबकास्टिग होगी। चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 वोटर्स है। जिसमें 85 साल प्लस के 88 हजार और 100 साल के ऊपर 1 हजार 804 वोटर्स है।

Tags:    

Similar News