Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.5 और यूपी में सबसे कम 52.74 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-26 02:15 GMT
Live Updates - Page 7
2024-04-26 03:09 GMT

जम्मू-कश्मीर में मतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह

जम्मू कश्मीर में मतदान करने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। यहां के किशनपुर में एक मतदान केंद्र पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई। बता दें कि दूसरे चरण में इस केंद्र शासित प्रदेश की एक सीट पर मतदान हो रहा है। 

2024-04-26 03:04 GMT

गाजियाबाद बीजेपी की परंपरागत सीट - अतुल गर्ग

लोकसभा के दूसरे चरण में यूपी की गाजियाबाद सीट पर मतदान हो रहा है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं लोगों से कहूंगा कि खुद भी मतदान करें और देश सेवा के लिए लोगों से भी मतदान कराएं। यह भाजपा की परंपरागत सीट है, यहां सिर्फ यह तय होता है कि जीत कितने अंतर से होगी।"

2024-04-26 03:00 GMT

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने किया मतदान

 इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "हर पांच साल में एक बार हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए।" बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

2024-04-26 02:58 GMT

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने डाला वोट, लोगों से की वोट करने की अपील

लेखिका और राज्यसभा की सांसद सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें। कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें।कृपया आएं और मतदान करें।"

2024-04-26 02:55 GMT

केरल में विपक्ष के नेता सतीसन ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की एर्नाकुलम सीट पर मतदान हो रहा है। राज्य में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने उत्तरी परवूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह वोट डालने के लिए मतदाताओं के बीच लाइन में खड़े दिखे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ने कहा, "पूरे देश में इस सरकार के खिलाफ एक ट्रेंड चल रहा है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी एक ट्रेंड चल रहा है। हमारे पास मैदान में बहुत अच्छे उम्मीदवार हैं। वे अच्छा कर रहे हैं। तो हमारा आकलन यह है कि, हमें 20 में से 20 सीट जीतेंगे।"

2024-04-26 02:52 GMT

बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने परिवार समेत डाला वोट

खजुराहो संसदीय क्षेत्र के ग्राम महिंद्रा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे ने पूरे परिवार के साथ एक साथ पहुंचकर मतदान केंद्र में मतदान किया

 

2024-04-26 02:49 GMT

वोट डालने पहुंचे दिव्यांग विजय, लोगों को मतदान करने का दिया संदेश

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के निवासी #दिव्यांग विजय साहू ने उमंग और उत्साह से लखेरा टिकरिया स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 155 में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से पहुंच कर किया मतदान।

दिव्यांग विजय ने अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा कर और इसकी साज -संवार कर सभी को मतदान अवश्य करने का संदेश देकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अलख जगा रहे हैं।

 

2024-04-26 02:47 GMT

कटनी में कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने देश के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2024 में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिये हो रहे मतदान में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी स्थित युवा मतदान केन्द्र में कतारबद्ध होकर मतदान किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने माध्यमिक शाला झिंझरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 243 में आम मतदाताओं के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि कटनी के तीन विधानसभा क्षेत्र खुजराहो विधानसभा जबकि एक सीट शहडोल लोकसभा में आती है। जिस पर पहले चरण में मतदान हो चुका है।

 

2024-04-26 02:41 GMT

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने डाला वोट, राज्य की 13 सीटों पर हो रहा मतदान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने वोट डाला। बता दें कि दूसरे चरण में राज्य की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस तरह पहले चरण की 12 और आज की 13 सीटों को मिलाकर राज्य की सभी 25 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।

2024-04-26 02:33 GMT

टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ने डाला वोट

टीकमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी डॉ.वीरेंद्र कुमार ने पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में शुक्रवार को छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं।

राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और अब दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हो रहा है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के भाग्य का फैसला होना है।

राज्य की छह संसदीय सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे।

 

Tags:    

Similar News