डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है। मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है। ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है। मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है। ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।