दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू, एक दूसरे पर वार करेगी आप और भाजपा
- दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र
- आप और भाजपा में होगी बहस
- बाढ़ के कुप्रबंधन को लेकर बीजेपी करेगी आप पर पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है।आम आदमी पार्टी की ओर से विशेष सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 का मुद्दा उठाने की संभावना है। वहीं विपक्षी दल बीजेपी की ओर से दिल्ली में कुछ दिन पहले आई बाढ़ का मुद्दा उठाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक बंगले का मामला भी दिल्ली विधानसभा में गूंज सकता है। इन मुद्दों को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी, दूसरी तरफ आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधेगी।
सत्र से दिल्ली की सियासत फिर से गर्मा सकती है। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण कानून को लेकर तकरार भी देखने को मिलेगी। इसके पीछे की वजह केंद्र सरकार ने भले ही एनसीसीएसए का गठन कर दिया है, भले इसके लिए गठित तीन सदस्यीय प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन प्राधिकरण के अंतिम फैसला एलजी का होगा।
दो दिन के विशेष सत्र को विपक्ष के नेता दस दिन करने की मांग कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसके लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था। बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली की समस्याओं पर चर्चा के लिए दो दिन अपर्याप्त हैं। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को लिखे पत्र में बिधूड़ी ने 12 मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया था।