वंदे भारत से सफर तेज, आधुनिक और सुविधायुक्त होगा : पीएम मोदी

कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 11:04 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया। इन पांच ट्रेनों में से दो मध्य प्रदेश के लिए हैं तो तीन अन्य स्थानों के लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वंदे भारत से सफर तेज, आधुनिक और सुविधायुक्त होगा। राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में रेल सुविधाएं दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा, देश के छह राज्यों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि इसमें मैं एमपी को विशेष बधाई दूंगा क्योंकि एक साथ दो ट्रेन मेरे भाई-बहनों को मिली है। अब भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का सफर तेज, आधुनिक और सुविधायुक्त होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस से स्कूली बच्चों ने भी इटारसी तक की यात्रा की। इन बच्चों से भी प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद किया। बच्चों ने जहां प्रधानमंत्री को बनाए गए चित्र दिखाए तो प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जिन वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाई है, उनमें से दो ट्रेन भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर , भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर के बीच चलेंगी। वहीं, तीन गाड़ियों के लिए वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई। ये गाड़ियां हैं- रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई।

भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News