विधानसभा चुनाव 2023: दिमनी में तोमर के सामने तोमर, उज्जैन द. में यादव के सामने यादव, देवतालाब में गौतम के सामने गौतम, कांग्रेस की दूसरी सूची में जाति को तवज्जो
- कांग्रेस की दूसरी सूची में 88 नाम
- पहली सूची में आए तीन नाम कटे
- एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवार तय
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से दो दिन पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी । कांग्रेस की ओर से गुरूवार देर रात जारी की गई दूसरी सूची में 88 प्रत्याशियों के नाम है। जिनमें से तीन प्रत्याशियों को भी शामिल किया गया है, जिन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदले गए है। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया था। कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक एक सीट को छोड़कर 229 विधानसभा सीटों पर चेहरों का नाम तय कर चुकी है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में सबसे अधिक चर्चित नाम दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर का रहा, जिन्हें बीजेपी के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने चुनावी मैदान में उतारा गया है। तोमर बाहुल्य इलाका होने के कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने यहां तोमर वर्ग से ही उम्मीदवार तय किए है। आपको बता दें 2020 के उपचुनाव में रवींद्र सिंह तोमर ने दिमनी से जीत दर्ज की थी। वर्तमान में वो इस सीट से विधायक है, इससे पहले रविंद्र सिंह बीएसपी से भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक चुके है। तब उन्हें बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा था। बीएसपी की ओर से दिमनी सीट से बलवीर सिंह डण्डोतिया चुनावी मैदान में है। बलवीर 2013 में बसपा से विधायक निर्वाचित हुए थे।
उज्जैन दक्षिण से बीजेपी की ओर से मंत्री मोहन यादव को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने यादव कार्ड खेलते हुए चेतन प्रेमनारायण यादव को मैदान में उतारा है। मोहन यादव दो बार से विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री । वहीं, चेतन प्रेम नारायण यादव पूर्व महापौर प्रेम नारायण यादव के बेटे हैं। इसी तरह देवतालाब सीट से दो गौतम मैदान में हैं। बीजेपी ने गिरीश गौतम को टिकट दिया था, वहीं कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को प्रत्तयाशी बनाया है।