भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन, ग्वालियर में जनसभा को किया संबोधित

  • 73% आबादी वालों को डांटकर कोने में बिठा दिया जाता है-राहुल गांधी
  • MSP और जाति जनगणना कांग्रेस का वादा
  • जाति जनगणना के बाद इकोनॉमिक सर्वे कराएगी कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-03 07:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है। बीते दिन शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राजस्थान के छौलपुर से यात्रा मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवेश हुई थी। यात्रा के दूसरे दिन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ग्वालियर जिले के मोहना में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संबोधित किया। गांधी ने अपने संबोधन में कहा, आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी है। पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुनी बेरोज़गारी है। हमारे पास बांग्लादेश और भूटान से भी अधिक बेरोज़गार युवा हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी रैली में मौजूद रहेंगे। यह भारत की रैली होगी।INDIA गठबंधन मजबूत है। NCP(SCP), AAP और DMK के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही है। हमने उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। जयंत चौधरी की RLD असली लोकदल नहीं है। असली LD हमारे साथ है।

73% आबादी वालों को डांटकर कोने में बिठा दिया जाता है-राहुल गांधी

न्याय यात्रा के पांच सिद्धांत के बारे में राहुल गांधी ने बात की और कहा- ‘देश में कई तरह के अन्याय हो रहे हैं। सबसे बड़ा है आर्थिक अन्याय। इस देश में 22 ऐसे लोग हैं जिनके हाथ में उतना धन है जितना इस देश के 50 प्रतिशत आबादी के हाथ में है। जो 50 प्रतिशत इस देश के सबसे गरीब लोग हैं, उनके हाथों में इस देश का 3 प्रतिशत धन है। और इस देश के जो 5 प्रतिशत सबसे अमीर लोग हैं उनके हाथ में देश का 60 प्रतिशत धन है। चालीस साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। अगर युवाओं की बेरोजगारी को देखें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी हिंदुस्तान में है। इसके पीछे मोदी जी की जीएसटी और नोटबंदी जिम्मेदार है। ये आर्थिक अन्याय है। किसी भी राज्य में चले जाइए, देश के युवा सड़क पर भटकते हुए दिखेंगे। बेरोजगार युवा दिखेगा। ये है आर्थिक अन्याय। इसमें किसानों को भी शामिल कर लीजिए।’

किसानों के प्रति केंद्र सरकार के अन्याय के बारे में राहुल गांधी ने कहा- ‘पिछले दस साल में मोदी  ने बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ किया है। और किसानों का एक भी रूपया माफ नहीं किया है। किसान सिर्फ एमएसपी ही तो मांग रहा है। वो अपने फसल की सही कीमत मांग रहा है। जैसे ही फसल तैयार होती है, वो एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पॉलिसी को बदल कर दाम गिरा देते हैं। फिर किसानों को अपना माल कम दाम पर बेचना पड़ता है। वो यही गारंटी चाहते हैं कि कम से कम हमें एमएसपी दे दीजिए। मैं आपको यहां कह रहा हूं कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी हम लीगल एमएसपी की गारंटी देते हैं। ये हमने मैनिफेस्टो में लिख दिया है।’

जातिगत जनगणना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और कहा- ‘सामाजिक अन्याय में 73 प्रतिशत आबादी में दलित, आदिवासी और पिछड़े हैं। लेकिन समाज के उच्च स्थानों में उनकी भागीदारी नगण्य है। बड़ी कंपनियों, प्राइवेट कॉलेज, प्राइवेट यूनीवर्सिटी, सेंट्रल यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर, रिपोर्टर, इंफ्लूएंसर के नाम में कहीं भी इन 73 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति नहीं दिखती। 90 आईएएस ऑफिसर हैं जो पूरे देश का बजट को बांटते हैं। इस 90 में से तीन पिछड़े, एक आदिवासी और तीन दलित हैं। जब बजट बांटने का समय आता है तो उन्हें कोने में बिठा दिया जाता है और कहा जाता है कि चुपचाप कोने में बैठ जाओ। देश के 6 प्रतिशत बजट का निर्णय आप लेते हो। मजदूरों, मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, सफाई कर्मचारी में सिर्फ पिछड़े, आदिवासी और दलित ही दिखते हैं। ये नरेंद्र मोदी जी करते हैं। एक तरफ आर्थिक अन्याय और दूसरी तरफ सामाजिक अन्याय। किसानों को कुछ नहीं देते, मजदूरों को कुछ नहीं देते। और पूरा का पूरा फायदा दस-पंद्रह बड़े बड़े उद्योगपतियों को मिलता है।’

गरीबों के फायदे के लिए कांग्रेस पार्टी के निश्चय को फिर से दोहराया- ‘हमारी इस न्याय यात्रा का उद्देश्य ही यही है कि हम चाहते हैं कि ये अन्याय खत्म हो और गरीब लोगों को उनका हक मिले। सामाजिक न्याय का पहला क्रांतिकारी कदम है जातिगत जनगणना। इसके होते ही 73 प्रतिशत को उनका हक़ मिल जाएगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके साथ कितनी बेईमानी की जा रही है और आपको कितना गुमराह किया जा रहा है।’ इसके बाद यात्रा मुरैना से ग्वालियर की तरफ चल पड़ी। ग्वालियर पहुंचकर राहुल गांधी ने रोड शो किया। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर से न्याय यात्रा के पांच सिद्धांत के बारे में बात की। खासकर आर्थिक और सामाजिक न्याय के बारे में लोगों को बताया। कांग्रेस पार्टी द्वारा मैनिफेस्टो में जाति जनगणना और किसानों को एमएसपी देने के वायदे को दोहराया। कांग्रेस की सरकार बनती है तो राहुल गांधी अपने इन वादों को पूरा करेंगे इसकी गारंटी दी। संबोधन के बाद यात्रा कैंप की तरफ चल पड़ी जहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी।

Tags:    

Similar News