उपचुनाव 2024 परिणाम: बंगाल में बरकरार टीएमसी का दबदबा, चारों सीटों पर बीजेपी को मिली करारी शिकस्त
- 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट घोषित
- बंगाल की चार सीटों पर टीएमसी का क्लीन स्वीप
- बीजेपी को सभी सीटों पर मिली करारी हार
डिजिटल डेस्क, कलकत्ता। आज देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम का दिन है। बात करें बंगाल की तो यहां की चार सीट रायगंज, रानाघाट दक्षिण, मानिकतला और बागदा में 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था। आज घोषित हुए नतीजों में चारों सीट पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की है।
रायगंज सीट
राज्य की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी और बीजेपी के मानस कुमार घोष के बीच मुकाबला था। कृष्णा कल्याणी ने मानस कुमार घोष को इस सीट पर 50 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। कृष्णा कल्याणी को 86,479 जबकि मानस कुमार घोष को 36,402 वोट मिले।
बागदा सीट
राज्य की बागदा सीट से टीएमसी की मधुपर्णा ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 33,455 मतों के अंतर से हराया। उपचुनाव में मधुपर्णा ठाकुर 1,07,706 वोट और बिनय कुमार को 74,251 वोट मिले। इसके साथ ही सत्तारूढ़ टीएमसी ने आठ साल के अंतराल के बाद बागदा सीट पर जीत दर्ज की। बता दें कि मधुपर्णा ठाकुर टीएमसी के राज्यसभा सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी हैं।
राणाघाट दक्षिण सीट
राणाघाट दक्षिण सीट से भी ममता बनर्जी की पार्टी ने जीत हासिल की। चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार विश्वास को 39,048 वोटों से हराया।
मानिकतला
कोलकाता के मानिकतला सीट पर भी सत्ताधारी दल को बड़ी जीत मिली है। यहां से टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कल्याण चौबे को 62 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है।
बता दें कि इन चार सीटों में से तीनों सीट पर 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद सभी विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे। मानिकतला सीट पर 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल की थी, लेकिन विधायक साधन पांडे के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।