कैश फॉर क्वेरी: लोकसभा आचार समिति के सामने टीएमसी सांसद मोइत्रा की आज पेशी,आवास से हुई रवाना

  • आचार समिति ने सांसद मोइत्रा को आज पेश होने के लिए कहा
  • टीएमसी सांसद पर पैसे लेने और सवाल पूछने का आरोप
  • आरोपों को लेकर अब कमेटी सांसद से करेगी पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 05:01 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा अपने आवास से रवाना हुईं। आपको बता दें निम्न सदन की आचार समिति ने कैश फॉर क्वेरी मामले में सांसद मोइत्रा को आज पेश होने के लिए कहा था। टीएमसी सांसद के खिलाफ लगे आरोपों के सिलसिले में आज कमेटी उनसे पूछताछ करेगी। 

 क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद की उस मांग को अस्वीकार कर दिया जिसमें उन्होंने कमेटी से पांच नंवबर के बाद पेश होने की मोहलत मांगी थी। सांसद महुआ पर 14 विदेश यात्राओं की जानकारी छिपाने का आरोप है, जिनकी जानकारी सांसद ने स्पीकर कार्यालय को नहीं दी थी। इसके साथ ही सांसद पर सदन में पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे जाने का भी आरोप है। खबरों के मुताबिक महुआ मोइत्रा के लोकसभा पोर्टल को दुबई से 47 बार लॉग इन किया गया।

टीएमसी सांसद पर ये सभी आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए है, सांसद दुबे ने 15 अक्टूबर को इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर की। बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने और लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News