मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मंत्री रावत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से हारे चुनाव
- कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर रावत ने 2023 विधानसभा चुनाव जीता
- लोकसभा चुनाव के बीच में बीजेपी का दामन थामा
- 8 जुलाई को मंत्री बने, 10 जुलाई को विधायकी से दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका मिला है। उपचुनाव में बीजेपी की मोहन सरकार मे शामिल रामनिवास रावत को करीब साढ़े सात हजार वोटों से हार मिली है। रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने मात दी है। विजयपुर में 21 राउंड में मतगणना हुई । विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए थे।
आपका बते दें 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके कुछ महीने बाद हुए संसदीय चुनाव के बीच में 30 अप्रैल 2024 को विधायक रावत ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में जाने के बाद विधायक रावत ने कांग्रेस औऱ विधायक से इस्तीफा दे दिया था। 8 जुलाई 2024 को रावत को बीजेपी की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। 10 जुलाई को उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रावत के दलबदल के बाद विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव हुए। आज उपचुनाव के नतीजे आए, चुनावी परिणाम में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने करीब साढ़े सात हजार वोटों से मंत्री को मात दी है।
आपको बता दें उपचुनाव से ठीक पहले मंत्री मोहन सरकार ने विजयपुर विधानसभा में 400 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए। प्रदेश सरकार के तमाम मंत्रियों ने विजयपुर में डेरा डाला रखा, लेकिन मतदातओं की नाराजगी के चलते रावत को हार का सामना करना पड़ा। बिना विधानसभा सदस्य के चलते आागामी समय में रावत को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।