लोकसभा चुनाव 2024: गुजरात की हाईप्रोफाइल सीट को लेकर कांग्रेस के इस करीबी नेता के परिवार से तकरार, आप संग सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच

  • कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग पर बनी बात
  • दिल्ली की एक सीट पर हो रही तनातनी
  • गुजरात की हाईप्रोफाल सीट पर भी फंसा पेंच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 07:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर गए कई विपक्ष दल की एक बार फिर से खेमे में एंट्री होती हुई दिखाई दे रही हैं। आगामी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का प्रस्ताव लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आप ने दिल्ली, हरियाणा, गोवा और गुजरात की लोकसभा सीटों पर साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। फिलहाल, इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि किन राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इस बीच खबरें है कि दिल्ली और गुजरात में कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अटक रहा है। जब इन सीटों पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

दिल्ली की एक सीट पर अटका सीट शेयरिंग फॉर्मूला

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से लेकर गोवा तक की जिन सीटों पर कांग्रेस और आप के बीच कई सीटों पर बात बनी है। राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 4 सीट आप के पाले में गई है। तो वहीं, 3 सीटे कांग्रेस के हिस्से में आई है। मगर, पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली की उत्तरी-पश्चिमी सीट पर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी चल रही है। इसके अलावा गुजरात में से कांग्रेस की ओर से आप को दो सीट और हरियाणा में एक सीट ऑफर की गई है। हालांकि, पंजाब में दोनों ही पार्टियां बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही है। मगर, चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी।

गुजरात की सीट पर पार्टियों का फंसा पेंच

दिल्ली की सीट के अलावा गुजरात की भरूच लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस और आप में पेंच फंसा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस ने आप के सामने गुजरात की दो सीट दी थी। इन्हीं में से एक है भरूच सीट। सूत्रों के मुताबिक, इस सीट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आदिवासी नेता चैतर वसावा को प्रत्याशी बना दिया है। वहीं, भरूच सीट को लेकर कांग्रेस ने पार्टी के दिवंगत नेता और सबसे करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को यहां से टिकट दिया है। ऐसे में अब स्थिति यह हो गई है कि इस सीट को लेकर मुमताज पेटल यह सीट छोड़ने के लिए राजी नहीं हो रही है। इसे लेकर अहमेद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने स्पष्ट तौर पर उनके परिवार और कांग्रेस के कार्यकर्ता की ओर से आप के उम्मदीवार को समर्थन न देने की बात कही है। बता दें, गुजरात की भरूच सीट के अलावा आप भावनगर सीट से भी चुनाव लड़ने वाली है।

सीट को लेकर आप ने जताया आश्वासन

भरूच सीट पर अहमद पटेल के परिवार की नाराजगी पर आप ने आश्वासन जताया है कि वह जल्द ही इसका हल निकाल लेंगे। इसे लेकर जब मीडिया ने शुक्रवार को आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से सवाल पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जब पार्टियों के बीच गठबंधन होता है, तो शुरुआती चर्चा में सीट बंटवारे पर सहमति जल्द नहीं बन पाती है। पार्टियों को यह सुनिश्चि करना होता है कि वह किसे मौके देंगे। हालांकि, जब इस पर कोई ठोस फैसला हो जाता है तो सीट बंटवारे का मुद्दा भी सुलझ जाता है।

यह भी पढ़े -हाईकोर्ट ने साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की सीबीआई जांच पर लगी रोक हटाई

Tags:    

Similar News