नए चेहरे बने मंत्री: मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 28 विधायकों ने ली मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ

  • 28 मंत्री लेंगे शपथ
  • पुरानों के साथ कुछ नए चेहरों को मौका
  • मोहन के मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 09:15 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सुबह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और नए मंत्रियों की सूची सौंपी।  सूची में 28 मंत्रियों के नाम शामिल है। शपथ समारोह थोड़ी देर में राजभवन में शुरू होगा। राजभवन में मंत्रियों की शपथ को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।

सीएम मोहन यादव ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया था।सूची के मुताबिक 18 विधायक कैबिनेट मिनिस्टर,6 एमएलए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायक राज्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों ने राजभवन में पहुंचना शुरू कर दिया है। मोहन की टीम में सामान्य वर्ग से 7, ओबीसी से 12, एससी से 5, एसटी वर्ग से 4 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल में युवा, महिला, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की गई है। मोहन की टीम में सबसे अधिक ओबीसी विधायक मंत्री बनने जा रहे है। इसे ओबीसी वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है। पांच महिला विधायकों को मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया था,जिनमें 21 कैंडिडेट जीती , जबकि 7 महिला उम्मीदवारों को शिकस्त झेलनी पड़ी। 

कैबिनेट मंत्री -

एदल सिंह कसाना,तुलसी सिलावट,कैलाश विजयवर्गीय,गोविंद सिंह राजपूत,इंदर सिंह परमार,नागर सिंह चौहान,चैतन्य कश्यप,करण सिंह वर्मा,संपतिया उईके,विजय शाह,निर्मला भूरिया,विश्वास सारंग,राकेश शुक्ला,नारायण सिंह कुशवाहा,उदय प्रताप सिंह,राकेश सिंह,प्रह्लाद पटेल,प्रदुम्न सिंह तोमर

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

कृष्णा गौर,गौतम टेटवाल,लेखन पटेल,नारायण पवार,धर्मेंद्र लोधी,दिलीप जायसवाल

राज्यमंत्री -

दिलीप अहिरवार,नरेन्द्र शिवाजी पटेल,राधा सिंह,प्रतिमा बागरी

Live Updates
2023-12-25 10:19 GMT

राधा सिंह

प्रतिमा बागरी

दिलीप अहिरवार

नरेन्द्र शिवाजी पटेल

2023-12-25 10:17 GMT

कृष्णा गौर

धर्मेंद्र लोधी

दिलीप जायसवाल

गौतम टेटवाल

लखन पटेल

नारायण पवार 

2023-12-25 10:13 GMT

प्रहलाद सिंह पटेल,कैलाश विजयवर्गीय,करण सिंह वर्मा,राकेश सिंह,उदय प्रताप सिंह वर्मा,विजय शाह,संपिताय उईके,तुलसीराम पटेल,विश्वास सारंग,गोविंद सिंह राजपूत,निर्मला भूरिया,नारायण सिंह कुशवाह,नागर सिंह चौहान,प्रदुमन सिंह तोमर,राकेश शुक्ला,चैतन्य कश्यप,इंदरसिंह परमार

2023-12-25 10:08 GMT

गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट और एदल सिंह कंषाना ने ली मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ

2023-12-25 10:04 GMT

प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और कुं विजय शाह ने ली शपथ।

2023-12-25 09:53 GMT

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 17 विधायक पहली बार मंत्री बनें। जिनमें 7 पहली बार बने विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका दिया है।  

Tags:    

Similar News