भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन समारोह: 'राजा की आत्मा EVM में', INDIA गठबंधन की मेगा रैली में बरसे राहुल गांधी

  • भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन समारोह में शामिल हुए कई नेता
  • तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी का किया धन्यावाद
  • भारत को अब एकता की आवश्यकता- एम.के. स्टालिन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 16:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में INDIA गठबंधन के कई नेता शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति'। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है। राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि 'सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है। मैं जेल नहीं जाना चाहता। इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है।"

मीडिया में आज के मुद्दे पर चुप है- राहुल

मुंबई के शिवाजी पार्क में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा हमें इसलिए करनी पड़ी क्योंकि मीडिया आज देश के अहम मुद्दों को नहीं उठाता। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों का मुद्दा और अग्निवीर का मुद्दा आज मीडिया में नहीं दिखते। राहुल गांधी ने कहा कि राजा की आत्मा EVM में है। नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मुखौटा है। राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैं सिस्टम को समझता हूं, इसलिए नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं। EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं।"

राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है। आज चार तरीके से वसूली चल रही है- चंदा दो, धंधा लो, दूसरा-  ⁠हफ्ता वसूली, तीसरा- ⁠ठेका लो, रिश्वत दो, चौथा- शेल कंपनी

अग्निवीर योजना पर राहुल का वार

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां हर प्रदेश से लोग बैठे हैं, यहां पूरा हिंदुस्तान बोल रहा है। INDIA गठबंधन की आवाज ही 'हिन्दुस्तान की अवाज' है। राहुल गांधी पूरा देश 'अग्निवीर' के खिलाफ है। मुझसे एक युवा ने नहीं कहा कि मुझे अग्निवीर अच्छा लगता है।

अरुण जेटली का जिक्र

राहुल गांधी ने कहा कि BJP सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है। उन्होंने कहा- अगर बोलोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फर्क नहीं पड़ता। ED ने 50 घंटे पूछताछ की और एक अफसर ने मुझसे कहा- आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं।

चीन का एक शहर है: शेन्ज़ेन। धारावी, शेन्ज़ेन का मुकाबला कर सकता है। यहां के बच्चों के लिए बैंक के दरवाजे खोलिए, इनकी मदद कीजिए। फिर देखिए ये कैसे 'मेड इन चाइना' को हवा में उड़ा देंगे। देश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलवाने में वर्षों लग जाते हैं, लेकिन शादी के लिए 10 दिन के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुल जाता है।

हम लोग डरने वाले नहीं हैं- तेजस्वी यादव

INDIA गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की और एक संदेश देने का काम किया है जो आज के दौर में बहुत जरूरी है। आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है। वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं।"

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जहां एक तरफ नफरत और झूठ फैलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जी देश बचाने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कर रहे हैं। हम सभी एकजुट हैं ताकि उस सोच को हराया जा सके, जो देश को बांट रही है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हम जनता के लिए लड़ने वाले लोग हैं। लालू जी अभी भी नरेंद्र मोदी जी की दवाई करने को तैयार हैं।

खरगे का केंद्र पर वार

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "राहुल गांधी जिस 'शक्ति' की बात कर रहे थे, मैं खुलकर कहूंगा कि मोदी जी के पास RSS और मनुवाद के रूप में यह शक्ति है। वे इस शक्ति से हमें कुचलना चाहते हैं।"

विपक्षी नेताओं का केंद्र पर हमला

INDIA गठबंधन की मेगा रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, "भारत को अब एकता की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 काम किए हैं- पहला 19 विदेश यात्राएं और दूसरा फेक प्रोपेगेंडा। हमें अब इसे रोकना होगा। यह हमारा एजेंडा है।"

रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है। आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह मशीन(EVM) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज़ की जाँच करें। जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन ख़त्म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा।"

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं। यही हिंदुस्तान है। चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है।"

Tags:    

Similar News