लोकसभा चुनाव 2024: 190 सीटों पर हुई वोटिंग, अब आगे इन राज्यों में होंगे चुनाव, देखे लिस्ट

  • तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटें पर होंगे चुनाव
  • एमपी के बैतूल सीट पर होंगे तीसरे चरण में चुनाव
  • पहले और दूसरे चरण में कम हुई वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-26 16:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर चुनाव हुए थे। ऐसे में अब तक पहले और दूसरे चरण में कुल 190 सीटों पर वोटिंग हो गई है। इसमें तमिलनाडु और केरल की सभी सीटों पर वोटिंग हो गई है। 

पहले चरण की वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तमिलनाडु (39 सीटें), राजस्थान (12), यूपी (8), मध्य प्रदेश (6), असम (5), उत्तराखंड (5), महाराष्ट्र (5), बिहार (4), पश्चिम बंगाल (3), मणिपुर (2), मेघालय (2), अरुणाचल प्रदेश (2), छत्तीसगढ़ (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), सिक्किम (1), त्रिपुरा (1), अंडमान और निकोबार द्वीप (1), जम्मू और कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी (1) की 102 सीटों पर मतदान हुआ था। 

दूसरी चरण में कुल सीटें

दूसरे चरण में केरल की (20 सीटें), कर्नाटक (14), राजस्थान (13), महाराष्ट्र (8), उत्तर प्रदेश (8), मध्य प्रदेश (6), असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), पश्चिम बंगाल (3), मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर वोटिंग हुई। 

अब आगे इन राज्यों में होंगे चुनाव

अब तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटें, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटें, पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटें, छठे चरण में सात राज्यों की 57 सीटें और सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों के लिए भी वोटिंग होनी बाकी है।  बता दें कि, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। 

चुनाव आयोग ने जो पहले शेड्यूल जारी किए थे। उसके मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 94 सीटों पर चुनाव होने वाले थे। लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बसपा कैंडिडेट के निधन के बाद यहां का चुनाव तीसरे फेज में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके चलते अब तीसरे चरण में कुल 95 सीटों पर चुनाव होंगे।

चित्र से देखे कब कहां होंगे चुनाव?

 

Tags:    

Similar News