सीएम की रेस में पीछे छूट सकते है सिद्धारमैया, कलह के बीच बीजेपी नेता सुधाकर ने किया सवाल

  • कर्नाटक सीएम कुर्सी पर कलह
  • सिद्धारमैया से सुधाकर सवाल
  • बीजेपी में आने से पहले सुधाकर थे कांग्रेसी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-17 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद सीएम के रेस में सबसे आगे चल रहे सिद्धारमैया पर बीजेपी नेता ने एक सवाल दागा है। बीजेपी सरकार के मंत्री के सुधाकर ने ये सवाल सिद्धारमैया से 2019 में गठबंधन सरकार के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने को लेकर पूछा है। सुधाकर के सवाल ने  कांग्रेस सीएम की कलह को और बढ़ा दिया है। दरअसल सुधाकर ने सिद्धारमैया से कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने में उनकी गुप्त भूमिका पर सवाल पूछा।

सुधाकर के सवाल ने कांग्रेस में सियासी हलचल बढ़ा दी है। क्योंकि सुधाकर का सवाल ऐसे समय में आया है जब सिद्धारमैया कांग्रेस की तरफ से सीएम के प्रबल दावेदार माने जा रहे है,सुधाकर का कहना है कि 2018 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के दौरान जब कांग्रेस विधायक अपनी चिंताओं के साथ समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया के पास गये तो उन्होंने असमर्थता जाहिर की और कहा कि गठबंधन सरकार में उनकी बिल्कुल नहीं चलती और स्वयं उनके इलाके में भी काम रुके हुए हैं। इसी दौरान सिद्धारमैया ने विधायकों को आश्वासन दिया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वे तत्कालीन एच डी कुमारस्वामी के गठबंधन वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार को एक दिन भी टिकने नहीं देंगे।

आपको बता दें कांग्रेस -जेडीएस गठबंधित सरकार में सुधाकर ने 17 विधायकों के साथ कांग्रेस  छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिससे कांग्रेस- जेडीएस गठबंधित सरकार गिर गई और बीजेपी को सत्ता में आने का मौका मिल गया। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुधाकर ने पार्टी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की। वह बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने, लेकिन हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चिकबल्लापुर सीट से सुधाकर को हार मिली, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को हुई थी।

Tags:    

Similar News