लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी ने जारी की पहली लिस्ट, 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

  • शिवसेना यूबीटी ने जारी की पहली लिस्ट
  • 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
  • मुंबई दक्षिण मध्य से अनिल देसाई उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-27 05:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने फर्स्ट कैंडिडेट्स लिस्ट जारी करने की सूचना अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए शेयर की है। शिवसेना (यूबीटी) ने उन लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की है जिन पर कांग्रेस पार्टी दावा ठोक रही थी। पार्टी ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी इस सीट से वर्षा गायकवाड़ को चुनावी मैदान में उतारना चाहती थी।

इन्हें मिला मौका -

शिवसेना (यूबीटी) ने बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाळ-वाशिम से संजय देशमुख, मावळ से संजोग वाघेरे पाटील, सांगली से चंद्रहार पाटील, हिंगोली से नागेश पाटील आष्टीकर, संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धारशीव से ओमराजे निंबाळकर, शिर्डी से भाऊसाहेब वाघचौरे को उम्मीदवार बनाय है। इसके अलावा पार्टी ने नाशिक से राजाभाऊ वाजे, रायगड से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राऊत, ठाणे से राजन विचारे, मुंबई ईशान्य से संजय दिना पाटील, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई वायव्य से अमोल कीर्तिकर और परभणी सीट से संजय जाधव को टिकट दिया है।

22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना (यूबीटी)

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता संजय राउत ने कुल 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। 22 में से 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा आज हो गई है और राउत ने कहा कि बाकि के 5 सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशी उतारे जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हातकणंगले में किसान नेता राजू शेट्टी ने महा विकास अघाड़ी से समर्थन मांगा है जिस पर पार्टी चर्चा कर रही है। कल्याण लोकसभा सीट पर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। इस सीट से मु्ख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सांसद हैं।

पहले ही हो गई थी 11 उम्मीदवारों की घोषणा

आज जिन 16 उम्मीदवारों की सूची शिवसेना यूबीटी ने जारी की है उनमें से 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा खुलासा पहले ही हो गई थी। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पिछले एक महीने से महाराष्ट्र के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्रों में अपने दौरे के समय उद्धव ठाकरे ने अलग-अलग जगह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। बाकि के 5 सीटों पर आज प्रत्याशियों की घोषण पहली बार की गई है। आपको बता दें शिवसेना ने अपने मौजूदा सभी 5 सांसदों को फिर से टिकट दिया है।

Tags:    

Similar News