बयान पर पलटवार: 'भ्रष्टाचार का सरगना' बताने पर शरद पवार का अमित शाह पर पलटवार, गुजरात के तड़ीपार वाले दिनों की दिलाई याद

  • अमित शाह के बयान पर शरद पवार ने किया पलटवार
  • एनसीपी चीफ को बताया था भ्रष्टाचार का सरगना
  • पलटवार में गृह मंत्री को तड़ीपार के दिनों की दिलाई याद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 11:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। शरद पवार ने अमित शाह के बयान का पलटवार किया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले अमित शाह ने शरद पवार को 'भ्रष्टाचार का सरगना' बताया था। गृह मंत्री के इस बयान पर अब एनसीपी चीफ ने उन्हें गुजरात से जुड़ा एक वाकया याद दिलाकर जवाबी हमला किया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कैसे शाह को सुप्रीम कोर्ट की ओर से उनके ही गृह राज्य गुजरात से दूर कर दिया गया था।

शरद पवार का पलटवार

एनसीपी चीफ ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा, 'कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मुझ पर हमला बोला था और कुछ बातें कही थीं. उन्होंने मुझे 'देश के सभी भ्रष्ट लोगों का कमांडर' कहा था. अजीब बात है कि गृह मंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से निष्कासित कर दिया।'

शरद पवार ने आगे कहा, 'जिसे निष्कासित किया गया था, वह आज गृह मंत्री है इसलिए हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं। जिनके हाथों में यह देश है, वे लोग किस प्रकार गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस पर विचार करना चाहिए। वरना मुझे 100% विश्वास है कि वे देश को गलत रास्ते पर ले जायेंगे। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।'

बता दें, साल 2010 में अमित को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में उन्हें अपने गृह राज्य गुजरात से दो साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद साल 2014 में उन्हें इस मामले से बरी किया गया था।

शरद पवार पर दिया था यह बयान

महाराष्ट्र के पुणे में 21 जुलाई को भाजपा का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा शरद पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, "वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं। भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं और इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे? अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है, शरद पवार, तो वह आप ही हैं।"

Tags:    

Similar News