बीजेपी को झटका: रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बसपा से हो सकते है प्रत्याशी
- मुरैना से बीजेपी को बड़ा झटका
- बीएसपी से लड़ सकते है चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी- कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के ऐलान के बाद दोनों तरफ से नेताओं की ओर से बगावत के स्वर फूट पड़े है। नामांकन प्रक्रिया भी जारी है , उधर मुरैना से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। शिवराज सरकार में पूर्व मंत्री रहे रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व विधायक रूस्तम सिंह बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। उससे दो दिन पहले रूस्तम सिंह के बेटे राकेश ने दिल्ली में बीएसपी की सदस्यता ली।
अब माना जा रहा है कि रूस्तम सिंह मुरैना विधानसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार होंगे। यदि ऐसा होता है तो मुरैना में बीएसपी ,कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें 2003 में रूस्तम सिंह ने अपनी आईपीएस नौकरी से त्याग पत्र देकर बीजेपी से चुनाव लड़ा और विधायक बने । सिंह बीजेपी की तरफ से चार बार विधायक का चुनाव लड़ चुके है, जिनमें से दो बार 2003 और 2013 में चुनाव जीते और बीजेपी सरकार में मंत्री रहे। बीजेपी सरकार में खेल ,स्वास्थ्य, खाद्य, पंचायत व ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके है। रूस्तम सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लेकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता व अन्य दायित्वों से इस्तीफा दिया है।