प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर से करेंगी चुनाव प्रचार का शंखनाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-11 15:15 GMT
Priyanka Gandhi from Hyderabad
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव के चुनाव होना है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 जून को संस्कारधानी जबलपुर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रही हैं। वे यहां के शहीद स्मारक में आयोजित जनसभा के संबोधित करेंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया है कि सोमवार को प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान के लिए विजय शंखनाद 2023 रैली को शहीद स्मारक पर संबोधित करेंगी। इससे पहले वह ग्वारी घाट पर मां नर्मदा की आरती और पूजन करेंगी।

मिश्रा ने बताया कि हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई हैं, जो न्याय की जीत का प्रतीक होगी। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाकर नौजवानों के खून की एक-एक बूंद राष्ट्र निर्माण के लिए प्रियंका गांधी को भेंट करेंगे और एकत्र रक्त ब्लड बैंक को दान किया जाएगा। बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रियंका गांधी का स्वागत करने एयरपोर्ट पर जाएंगे और दोनों नेता मिलकर चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेंगे।

मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी नारी सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 15 सौ रुपये और पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर प्रदान करेगी। कांग्रेस सरकार बनने पर मध्यप्रदेश वासियों को 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करेगी।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News