लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो,भगवामय होगी झीलों की नगरी
- भोपाल दौरे के साथ पीएम मोदी का रिकॉर्ड
- खुली जीप में सवार होंगे मोदी
- मप्र में सर्वाधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे मोदी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 अप्रैल शाम को भोपाल में एक मेगा ग्रैंड रोड शो करेंगे।पीएम मोदी का चुनावी रोड शो करीब एक किलोमीटर का होगा।प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत शंख ध्वनि के साथ किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 किलोमीटर की रोड शो में उन स्वागत के लिए 200 से ज्यादा मंच लगाए जाएंगे। मंचों पर साधू संतों के अलावा कई समाज के लोग मौजूद रहेंगे। रोड शो में आदिवासी अंचलों के कलाकारों सहित विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों की प्रदर्शनी होगी।सीएम मोहन यादव ने कहा पीएम के रोड शो और जनसभा का नजारा 'इंद्र की सभा' जैसा होगा।आपको बता दें पीएम मोदी के भोपाल में इस दौरे के साथ ही मोदी मप्र में सर्वाधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि एक किलोमीटर के इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बताया।भोपाल रोड शो के पहले पीएम मोदी हरदा और सागर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री का यह मध्यप्रदेश में 5वां दौरा होगा। इसके पहले पीएम मोदी दमोह, पिपरिया, बालाघाट और जबलपुर में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो करीब एक किलोमीटर का होगा। रोड शो मालवीय नगर से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहे तक होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी