सरकारी आदेश पर बवाल: दुकानों संचालकों का नाम लिखवाने पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और फूलसिंह बरैया ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

  • दुकान संचालकों का नाम लिखवाने के सरकारी आदेश पर भड़के कांग्रेसी
  • जीतू पटवारी ने कहा टीचर का भी नाम पूछेगी बीजेपी
  • फूलसिंह बरैया बोले - ब्लड डोनर से नाम पूछेगी बीजेपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 14:09 GMT

दुडिजिटल डेस्क, भोपाल। यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में दुकानदारों के नाम जाति समेत पूरा विवरण लिखवाने के सरकार के आदेश पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक फूल सिंह बरैया ने इसका विरोध किया है।

दूसरी तरफ उज्जैन नगर निगम के सहायक जनसंपर्क आयुक्त ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि निगम की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। वहीं, इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर राज्य की प्रत्येक दुकान में संचालक का नाम लिखने को लेकर नियम बनाये जाने का अनुरोध किया है।

पटवारी बोले - 'जल्द ही टीचर की भी जाति पूछी जाएगी'

राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर प्रदेश प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि जल्द ही वो समय आने वाला है जब बीजेपी पूछेगी कि टीचर किस समाज का है और वो किसे पढ़ाएगा।

वहीं इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, भाजपा का मुख्य एजेंडा समाज में नफरत, जातिवाद, पक्षपात फैलाना है। वो यह चाहते हैं कि लोग जाति लिखेंगे तो अपने आप घृणा करने का मौका मिलेगा। आने वाले समय में जो लोग अस्पताल में ब्लड डोनेट करने आएंगे उनसे जाति पूछेगी।'

'वो ये भी बताएगी की किसका ब्लड किसको चढ़ाया जा रहा है। 75 सालों में भेदभाव, ऊंच-नीच, छुआ-छूत कम होने की तरफ आ रहा था। लेकिन, भाजपा ने हजारों साल पहले वाली व्यवस्था की तरफ पहुंचा दिया है।' 

Tags:    

Similar News