चुनावी रैली: पीएम मोदी की चुनावी राज्यों में ताबडतोड़ रैली, आचार संहिता से पहले अक्टूबर माह में दौरे ही दौरे

  • पीएम मोदी की चुनावी राज्यों में ताबडतोड़ रैली
  • आचार संहिता से पहले अक्टूबर माह में दौरे ही दौरे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-29 11:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने से चुनावी यात्रा पर रहने वाले हैं। उनका यह चुनावी दौरा 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी कुल चार राज्यों में बीजेपी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। सबसे पहले वे राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इसके अगले दिन पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का एमपी और राजस्थान दौरा

2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन बीजेपी की ओर से सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले हैं। 2 अक्टूबर को पीएम मोदी सबसे पहले राजस्थान के चित्तौरगढ़ में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी दिन पीएम मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। जहां पीएम मोदी 3 बजकर 30 मिनट पर पीएम विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दौरा

3 अक्टूबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दिन सुबह 11 बजे पीएम मोदी जगदलपुर में मौजूद रहेंगे। जहां 11 बजकर 45 मिनट पर एक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। जहां 3 बजे निज़ामाबाद में वे विकास कार्यो की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद निज़ामाबाद में 3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी के नेतृत्व में एक पार्टी रैली निकाली जाएगी।

5 अक्टूबर के दिन पीएम मोदी का दौरा

5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर राजस्थान और एमपी के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह 12 बजे पार्टी रैली में भी शामिल होंगे। फिर, वे मध्य प्रदेश  के जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट वे कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल में 33 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और अब उनका 34वां दौरा होगा। सितंबर माह की बात करें तो पीएम मोदी ने पिछले माह 7 बार एमपी का दौरा कर चुके हैं। 

Tags:    

Similar News