लोकसभा चुनाव 2024: आज वाराणसी से नामांकन भरेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
- पीएम मोदी आज वाराणसी से दाखिल करेंगे नामांकन
- 12 राज्यों के सीएम समेत पार्टी के कई पदाधिकारी होंगे शामिल
- पीएम ने कल बीएचयू से लेकर काशी विश्वनाथ तक 5 किमी लंबा रोड शो किया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के पदाधिकारियों और यूपी सरकार में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह 2014 और 2019 के चुनाव यहां से लड़े थे और रिकॉर्ड वोटों से जीते थे।
दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम
नामांकन से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने गंगा स्नान और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह क्रूज पर सवार होकर नमो घाट के लिए निकल गए। यहां पर वह कालभैरव के दर्शन करेंगे और फिर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मलदहिया में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले यानी सोमवार को पीएम मोदी ने बीएचयू से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
प्रस्तावकों के नाम आए सामने
पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के नाम फाइनल हो गए हैं। पहला नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री का है जिन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। इसके अलावा बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे। पार्टी ने प्रस्ताविकों का चयन जातीय समीकरण साधने के लिए किया है। जहां गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से हैं। वहीं, बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं। साथ ही वह संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता भी रहे हैं। इनके अलावा लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी बिरादरी से हैं, जबकि संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं।