वैचारिक जीत: नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नारी शक्ति वंदन अधिनियम में भाजपा की वैचारिक जीत हुई - प्रधानमंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जयंती से पहले, पिछले सप्ताह ही भाजपा के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचार का ही विस्तार है। राजनीति में महिलाओं की उचित भागीदारी के बिना समावेशी समाज की बात नहीं कर सकते हैं इसलिए संसद से नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना न केवल हमारे लोकतंत्र की जीत है बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी के तौर पर हमारी वैचारिक जीत भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि आज अपने सामर्थ्य से भारत ने जब अपनी छवि को बदला है तो विदेशों में आम भारतीय को भी सम्मान की नजर से देखा जाता है। दुनिया चंद्रयान 3 की सफलता के बाद विदेशों में भारतीयों को बधाई दे रही है, जी-20 के सफल सम्मेलन का जिक्र किया जा रहा है और इसके लिए भारत ने अपने आपको बदला नहीं है बल्कि भारत की संस्कृति को ही दुनिया के सामने रखा है।
उन्होंने कहा कि अगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अचानक और रहस्यमय मृत्यु नहीं हुई होती तो भारत का भाग्य दशकों पहले ही बदलना शुरू हो चुका होता। प्रधानमंत्री ने अंत्योदय सिद्धांत के तहत आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से यह अपील भी की कि उन्हें सारी योजनाओं की जानकारी लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कितना सुखद और अद्भुत संयोग है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा इस पार्क में लगी है और पार्क के सामने ही भाजपा का कार्यालय है। भाजपा कार्यालय के सामने लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की यह प्रतिमा हमारे ऊर्जा का स्रोत बनेगी, हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की बार-बार याद दिलाती रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले संसाधनों का प्रयोग निजी राजनीतिक स्वार्थों के लिए किया जाता था। लेकिन, उनकी सरकार ने अंत्योदय के संकल्प का अनुसरण करते हुए बिना किसी भेदभाव और तुष्टिकरण के सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत गरीबों तक पहुंचाने के लिए काम किया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|