लगातार तीसरे दिन राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
- तीसरे दिन भी राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट जारी
- मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष और सरकार में तनातनी जारी
- पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर अड़ी विपक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन से जुड़ी विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को राज्यसभा से वॉकआउट किया। यह लगातार तीसरा दिन है जब इंडिया गठबंधन से जुड़ी विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया है। सदन से वॉकआउट करने वालों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना यूबीटी समेत कई दल शामिल थे। सभी विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर सदन में विस्तार से चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर विपक्षी दलों ने अपनी मांग एक बार फिर दोहराई।
विपक्ष ने सदन में जबरदस्त नारेबाजी की। इस दौरान मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते रहे। विपक्ष का कहना था कि सदन में नियम 261 के अंतर्गत मणिपुर पर विस्तार से चर्चा कराई जाए। विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफी संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू की गई। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह इस बिल के बारे में बात करना चाहते हैं। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर मणिपुर मामले का जिक्र किया। इसके उपरांत सदन में विपक्ष के सांसदों ने राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा कराए जाने को लेकर नारेबाजी तेज कर दी।
नियम 267 के अंतर्गत मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की अनुमति न मिलने पर नारेबाजी कर रहे विपक्ष के सांसदों ने सदन से बाहर जाने का फैसला किया। संसद में गुरुवार को विपक्ष के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|