पीएम मोदी का कश्मीर दौरा: प्रधानमंत्री के दौरे पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज, बोले - 'कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से शामिल नहीं होगा'

  • 370 धारा हटने के बाद पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा
  • मेगा रैली को संबोधित करेंगे पीएम
  • राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 20:26 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गुरुवार को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में कोई भी व्यक्ति खुद की मर्जी से नहीं शामिल होगा बल्कि उसे जबरदस्ती लाया जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने भीड़ इकट्ठी करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की सहायता ली है।

उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''कल गोदी मीडिया और एजेंसियां श्रीनगर में पीएम मोदी को सुनने के लिए इकट्ठा हुई 'ऐतिहासिक भीड़' के बारे में बात करेंगी। वे आसानी से यह बताना भूल जाएंगे कि वहां मौजूद लगभग कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से इसमें शामिल नहीं होगा।''

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने आगे लिखा, ''तानाशाह जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री के लिए भीड़ जुटाने लिए हर संभव कोशिश की है क्योंकि बीजेपी प्रशासन के बिना जम्मू-कश्मीर में कुछ भी संभाल नहीं सकती।''

कर्माचारियों को सुबह आने का दिया आदेश

उमर अब्दुल्ला ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''कर्मचारियों को हजारों की तादाद में आयोजन स्थल तक जाने के लिए सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच ठंडे तापमान में इकट्ठा होने के लिए कहा जा रहा है, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। यह भागीदारी वैकल्पिक नहीं है, अनिवार्य है। जो कर्मचारी उपस्थित नहीं होते, उन्हें उनके विभाग प्रमुखों की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी जाती है।''

उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ''डीपीएस या अन्य ऐसे निजी स्कूलों ने इन सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए अपनी बसों को लगा दिया है।'' उन्होंने दावा किया, ''मेरे पास विभाग के विवरण, पते और मोबाइल नंबर और ट्रांसपोर्ट डिटेल के साथ हजारों की सूची है।''

नेशनल कॉन्फ्रेंस के डिप्टी चीफ ने अपनी पोस्ट में एक पेज की तस्वीर भी शेयर कर लिखा, ''मैंने 140 पन्नों में से एक पेज का एक भाग संपादित किया है। यह नया जम्मू-कश्मीर है लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि गोदी मीडिया इसकी रिपोर्ट नहीं करेगा।''

पीएम की रैली से पहले मिली धमकी!

वहीं पीएम मोदी की रैली से पहले कश्मीर को लोगों को इसमें शामिल न होने की धमकी मिली है। दरअसल, राज्य के स्थानीय लोगों को इंटरनेशनल नंबरों से अपने मोबाइल और लैंडलाइन पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि वो पीएम की रैली में शामिल न हों। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की रैली का बहिष्कार करने के लिए आ रहे यह कॉल पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के जरिए कराए जा रहे हैं। जिनमें लोगों से कहा जा रहा है कि वो गुरुवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली से दूर रहें। ऐसा न करने पर उन्हें इसका खामियाजा भुगतने की धमकी दी जा रहा है। इन कॉल्स की जानकारी मिलते ही राज्य पुलिस के साथ सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

Tags:    

Similar News