योगी की अभिनव पहल, तीन करोड़ परिवारों के पास भेजी चिट्ठी

लखनऊ योगी की अभिनव पहल, तीन करोड़ परिवारों के पास भेजी चिट्ठी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 16:00 GMT
योगी की अभिनव पहल, तीन करोड़ परिवारों के पास भेजी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के लिए पत्र लिखा है। योगी की पाती नाम वाली इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11-17 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वतन्त्रता सप्ताह और 13-15 अगस्त तक के विशेष अभियान हर घर तिरंगा में प्रदेशवासियों से सहभागिता का आह्वान किया गया है। सीएम योगी ने यह खास चिट्ठी प्रदेश के 03 करोड़ परिवारों के पास भेजी है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन भी हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रत्येक घर और प्रतिष्ठान के भवनों पर तिरंगा लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने 11 से 17 अगस्त तक के स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन के लिए प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण आदि अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हैं।

वहीं 13-15 अगस्त तक के हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े 04 करोड़ तिरंगा झंडा फहराए जाने की तैयारी है। आयोजनों की श्रंखला में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर विभाजन की विभीषिका पराधारित चित्र प्रदर्शनी और तत्कालीन पत्र-पत्रिकाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News