इस्तीफा देने वाली कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान का यूटर्न

मध्य प्रदेश इस्तीफा देने वाली कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान का यूटर्न

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 05:00 GMT
इस्तीफा देने वाली कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान का यूटर्न
हाईलाइट
  • नूरी की कमलनाथ से बात से इस्तीफा वापस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में उपेक्षा का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा देने वाली प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से चर्चा के बाद मान गई है। उन्होंने यूटर्न लेते हुए पदों से दिए गए इस्तीफे केा वापस ले लिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने रविवार की शाम को ट्वीट कर अपने पद छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था। कांग्रेस पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं अपने लोगों को राजनीतिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने में असहज महसूस कर रही हूं। भेदभाव की शिकार हो रही हूं। अत: अपने सारे पदों से आज इस्तीफा दे रही हूं।

कांग्रेस प्रवक्ता के इस ऐलान के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई थी। इसके साथ ही कई तरह के कयास तक लगाए जाने लगे थे मगर रात को प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से बात होने के बाद उन्होंने यू टर्न लिया।

उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का ऐलान करते हुए कमल नाथ के साथ एक तस्वीर साझा की। साथ ही अपने ट्वीट में नूरी खान ने लिखा प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से चर्चा कर मैंने अपनी सारी बात पार्टी के समक्ष रखी है। 22 साल में पहली बार मैंने इस्तीफे की पेशकश की, कही ना कही मेरे अंदर एक पीड़ा थी लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में विश्वास रख अपना इस्तीफा वापस ले रही हूं!

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News