केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना अपडेट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। स्मृति ईरानी ने अपने कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया, राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहां के नागरिकों से क्षमा चाहती हूं, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। इसी उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रविवार को स्मृति ईरानी एक चुनावी सभा में शामिल होने वाली थी, लेकिन अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय मंत्री इस चुनावी सभा में शामिल होने के कार्यक्रम को रद्द कर आइसोलेशन में चली गई हैं।
यह दूसरी बार है, जब स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित हो गई हैं, इससे पहले 2020 में भी उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.