अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल ने कह डाली ये बात, आजम खां के लिए छलका दर्द

उत्तर प्रदेश सियासत अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल ने कह डाली ये बात, आजम खां के लिए छलका दर्द

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 19:28 GMT
अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल ने कह डाली ये बात, आजम खां के लिए छलका दर्द

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव को लेकर सियासत तेज हो गई है। चाचा शिवपाल के भाजपा में जाने वाले अखिलेश के बयान पर शिवपाल भड़क गए और कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उनके बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश मेरे बीजेपी में शामिल होने के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

आजम को लेकर छलका दर्द

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। शिवपाल आजम के पक्ष में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजम खां सांसद व राज्यसभा सदस्य भी रहे है। उनके साथ जुल्म हो रहा है। शिवपाल ने कहा कि जब वे लोकसभा सदस्य थे तब सपा को उन पर हो रहे जुल्म के खिलाफ लोकसभा और विधानसभा में धरने पर बैठ जाना चाहिए था। नेताजी मुलायम सिंह को धरने में शामिल करना चाहिए था।

शिवपाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं। अगर नेता जी आंदोलन में हिस्सा लेते तो आजम खां को न्याय मिलता। शिवपाल का आजम खां को लेकर दर्द छलका और आगे कहा कि उनके ऊपर आज छोटे-छोटे 72 मुकदमे हैं।

एक छोटे से केस में चार महीने से जमानत नहीं मिल रही है। फैसला सुरक्षित रखा है। शिवपाल ने कहा कि जुल्म और अत्याचार के खिलाफ समाजवादियों के संघर्ष का इतिहास रहा है। लेकिन आज जमीन पर कहीं संघर्ष नहीं दिखता। शिवपाल ने कहा कि अगर सपा उन्हें भाजपा में भेजना चाहती है तो क्यों नहीं पार्टी से बाहर कर देती है। शिवपाल ने कहा जब समय आएगा तो वो अपने फैसले के बारे में खुद बताएंगे।

अखिलेश ने दिया था बयान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 आने के बाद चाचा शिवपाल भतीजे  अखिलेश यादव से नाराज चल रहे है। इन दोनों के बीच राजनीतिक उठापटक जारी है। बुधवार को अखिलेश ने चाचा शिवपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो फिर देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में शामिल कर ले। बीजेपी के नेता चाचा को पार्टी में लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि मुझे चाचा को लेकर किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी बताए कि चाचा शिवपाल को लेकर इतना खुश क्यों है। 

Tags:    

Similar News