उमा भारती करेंगी शिवराज का सम्मान
भोपाल उमा भारती करेंगी शिवराज का सम्मान
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति में किए गए संशोधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करेंगी। यह सम्मान समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा आयोजित किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के आसपास चलने वाले अहातों को बंद करने का फैसला किया है। वहीं स्कूल और धार्मिक स्थलों से पहले से ज्यादा दूरी पर शराब दुकान स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाए हुए हैं और शराब नीति में हुए संशोधन से वे संतुष्ट भी हैं। यही कारण है कि माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति ने 11 मार्च को मुख्यमंत्री चौहान के सम्मान का ऐलान किया है।
उमा भारती के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री चौहान के अभिनंदन का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री के सम्मान का ऐलान किया गया था, मगर सीधी के पास हुए हादसे के चलते उसे निरस्त कर दिया गया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.