त्रिनेत्र की है नजर, अपराधी इस चौराहे पर घटना करेंगे तो अगले पल ढेर हो जाएंगे: सीएम

उत्तरप्रदेश त्रिनेत्र की है नजर, अपराधी इस चौराहे पर घटना करेंगे तो अगले पल ढेर हो जाएंगे: सीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 14:30 GMT
त्रिनेत्र की है नजर, अपराधी इस चौराहे पर घटना करेंगे तो अगले पल ढेर हो जाएंगे: सीएम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। लखनऊ वासियों को 1883 करोड़ की 212 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर उन्होंने सौगात दी। सबसे पहले बच्चों का अन्नप्रासन कराया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज सीसीटीवी की नजर शहरों पर है, अपराध करने वाला बच नहीं सकता।

सीएम ने कहा कि आज से पांच साल पहले राजधानी स्थानीय सरकारों की उपेक्षा का दंश झेलता था। लखनऊ भले ही राजधानी थी, लेकिन गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता का ²श्य देखकर यहां के स्वरूप का अलग ही मानचित्र दिलो दिमाग पर आता था। 2017 के बाद यूपी में केंद्र की कई योजनाएं लागू हुईं। उनमें स्वच्छ भारत मिशन भी था। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों को मिलाकर 2.70 करोड़ गरीबों को शौचालय देने, प्लास्टिक पर बैन व माटी कला बोर्ड को पुनर्जीवित करने का परिणाम रहा कि शहरी गंदगी को व्यवस्थित तरीके से निस्तारित करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

आज देश में प्रदेश कोरोना प्रबंधन से लेकर कूड़ा प्रबंधन का मॉडल बना है। जब स्वच्छता रैंकिंग आती है तो यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, अलीगढ़, आगरा की गिनती होती है। 2017 से पहले स्वच्छता रैंकिंग में यूपी के भी शहर देश में सबसे गंदे थे। इसमें सबसे गंदा शहर गोंडा भी यूपी में ही है। 5 वर्ष के अंदर यूपी ने जो सफलता हासिल की, लखनऊ भी उसमें तेजी से बढ़ा है। 2022 स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ की अच्छी रैंकिंग के लिए सीएम ने स्थानीय लोगों को बधाई दी।

सीएम ने कहा कि यूपी में आज स्मार्ट सिटी से लेकर स्मार्ट युवा दिख सकते हैं। स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। आईटीएमएस को कोविड काल में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रबंधन के लिए उपयोग किया तो आज सेफ सिटी के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट भी कर रहे हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि शहरों को सेफ सिटी के रूप में बदलने की कार्रवाई कीजिए। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर समेत सभी नगर निगमों को इससे जोड़कर सुरक्षा भी दे रहे। शोहदे, अपराधी सोचते हैं कि वह अपराध करके भाग जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा, त्रिनेत्र के रूप में सीसीटीवी उस पर नजर रखेगा। इस चौराहे पर घटना करोगे, अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर चुकी होगी।

सीएम ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 45 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। 10 लाख की सूची तैयार हो रही है। डबल इंजन की सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत यूपी में 9 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज फ्री सुविधा का लाभ दिया गया। स्मार्ट होते शहर, स्मार्ट होती सुविधा और 2 करोड़ युवाओं में स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण का काम चल रहा है। नए भारत के नए यूपी की कहानी कहता है। लखनऊ का सौभाग्य है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां के सांसद हैं। उनका नेतृत्व प्राप्त हो रहा है। अटल जी के समय में राजनाथ सिंह ने शहीद पथ का निर्माण कराया। आज किसान पथ बाहरी रिंग रोड के रूप में बेहतरीन कनेक्टिविटी का हिस्सा है।

ग्रीन कॉरिडोर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाएगा।

सीएम ने कहा कि लखनऊ को शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर देने जा रहे हैं। हमने लखनऊ को नई पहचान दिलाने के लिए प्रयास किया। लखनऊ पौराणिक व ऐतिहासिक नगरी है। आजादी के आंदोलन में लखनऊ का अविस्मरणीय योगदान रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चालू करने के साथ भारत सरकार की ओर से ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का कारखाना लखनऊ में लगने जा रहा है। अब लखनऊ बदल रहा है।सीएम ने कहा कि शीघ्र ही नगर निकाय चुनाव घोषित होंगे। 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आईजीएस का आयोजन होगा, जिसमें देश-दुनिया के 10 हजार से अधिक उद्यमी व निवेशक यहां आएंगे। लखनऊ के पास खुद का गौरव है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News