लोक सभा में मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली लोक सभा में मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-07 06:30 GMT
लोक सभा में मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोक सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान लोक सभा के सांसद मुलायम सिंह यादव और आठ अन्य पूर्व सांसदों के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई। इनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि के रूप में सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को वर्तमान लोक सभा सांसद मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आठ पूर्व सांसदों - जे. सुंदर लाल, देबी घोषाल, रूपचंद पाल, गोविंद चंद्र नस्कर, थान सिंह जाटव, माणिकराव एच. गावित, जयंती पटनायक और जी.कृष्ण के निधन की सूचना देते हुए सदन की तरफ से इनके निधन पर शोक जताया और संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

पूरे सदन ने खड़े होकर इन नेताओं को श्रद्धाजंलि दी और इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक और संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि के तौर पर सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News