सिक्किम हादसे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया

नई दिल्ली सिक्किम हादसे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-23 12:00 GMT
सिक्किम हादसे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया। इसमें 16 जवानों की मौत हो गई और 4 घायल हैं। इस हादसे को दु:खद बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो हादसे से आहत हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

सिक्किम हादसे में 16 जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों की शहादत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों।

वहीं अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिक्किम में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान लेने वाले दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News