तेलंगाना में गर्माया पेपर लीक का मामला, बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, बीजेपी का आरोप- राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई
फंस गए 'बंदी' तेलंगाना में गर्माया पेपर लीक का मामला, बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, बीजेपी का आरोप- राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में सियासी पारा हाई हो गया है, क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को एसएससी पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के सामने आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और केसीआर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
बता दें कि, सीएम के, चन्द्रशेखर राव के निशाने पर संजय कुमार है क्योंकि वो हमेशा केसीआर को अपना निशाना बनाते रहे हैं। पेपर लीक मामले को लेकर संजय ने दावा किया था कि उन्हें इस मामले से जुड़े कुछ तथ्य मिले हैं, तभी से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। अब पुलिस ने इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
दरअसल, तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट इंजीनियर का पेपर 5 मार्च को हुआ था, लेकिन यह लीक हो गया। जिसके चलते कमीशन ने फैसला लेते हुए परीक्षा को 15 मार्च को रद्द कर दिया। इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने कहा था कि, मुझे पेपर लीक मामले में कुछ अहम जानकरी मिली है, जिस पर मैं तुरंत पर्दा उठाऊंगा। इसी मामले पर तेलंगाना सरकार की जांच एजेंसी एसआईटी ने उन्हें 26 मार्च से पहले पेश होने का समन भेजा था। जबकि इस नोटिस के जवाब में बंदी ने कहा था "मेरे पास अलग-अलग सोर्सेज से जो जानकारी आई, मैंने उसे सार्वजनिक कर दिया ताकि आप इन्वेस्टिगेशन कर सकें। लेकिन आप मामले की जांच करने की बजाय मुझे नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कह रहे हैं। लेकिन बजट सत्र के चलते मैं 26 मार्च से पहले आपके सामने पेश नहीं हो पाऊंगा।"
बंदी संजय कुमार ने केसीआर सरकार पर आरोप लगाया था कि, इस पूरे पेपर लीक मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने इस पूरे मामले में आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव का इस्तीफा भी मांगा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय इसी मामले से जुड़े जल्द ही प्रेस कॉन्फेंस करने वाले थे उससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
— ANI (@ANI) April 5, 2023
कौन हैं बंदी संजय कुमार?
बंदी संजय कुमार तेलंगाना स्टेट के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। जो अपनी बातों को बड़ी मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना के करीमनगर से वो अभी सांसद हैं। तेलंगाना बीजेपी में सबसे बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। इन्होंने अपनी पॉलिटिक्ल करियर की शुरूआत कॉलेज के दौरान से ही कर दी थी।
भाजपा ने लगाए आरोप
बंदी की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने केसीआर पर जमकर हमला बोला है और कहा कि, वह बदले की भावना से काम कर रहे हैं। प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम झुकेंगे नहीं। बता दें कि, हाल ही में केसीआर की बेटी के. कविता से आबकारी मामले में ईडी ने पूछताछ करने के लिए दिल्ली बुलाया था। जिस पर राजनीतिक जमकर हुई और केसीआर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग हो रहा है। अब वहीं आरोप मुख्यमंत्री केसीआर पर बीजेपी लग रहे हैं।
— ANI (@ANI) April 5, 2023