सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने विपक्षी दलों को दिखाया आईना - जेपी नड्डा

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने विपक्षी दलों को दिखाया आईना - जेपी नड्डा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-05 17:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के 14 विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी से उत्साहित भाजपा ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को विपक्षी राजनीतिक दलों को आईना दिखाने वाली टिप्पणी करार देते हुए ट्वीट कर कहा, विपक्ष को बार-बार देश की स्वतंत्र एजेंसियों पर आरोप लगाने की आदत है। विपक्ष के लोगों के कारनामे पूरा देश देख रहा है। सारे ऐसे लोग जो भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं आज वो एक मंच पर आकर झूठे आरोपों की राजनीति कर रहे हैं।आज सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी उन सभी को आईना दिखाने वाली है।

वहीं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, आप और बीआरएस सहित सभी 14 दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिनके लिए सब एक समान हैं, कोई वीवीआईपी कल्चर नहीं है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले कुछ नेता है जो अपने आपको कानून से ऊपर मानते हैं। इस सोच को लेकर आज सर्वोच्च न्यायालय ने यह साफ-साफ कह दिया है कि अगर आप नेता भी हैं तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि आपके लिए कोई अलग कानून होगा। भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विपक्षी नेताओं का एक कार्टून शेयर करते हुए भी उन पर निशाना साधा है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए लिखा है , सुप्रीम बेइज्जती

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News