सुखबीर बादल ने नवजोत सिद्धू को मिसगाइडेड मिसाइल बताया

पंजाब सियासत सुखबीर बादल ने नवजोत सिद्धू को मिसगाइडेड मिसाइल बताया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 14:51 GMT
सुखबीर बादल ने नवजोत सिद्धू को मिसगाइडेड मिसाइल बताया

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस का सियासी घमासान सुलझने के बजाय हर दिन उलझता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी खत्म हुई या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन उनका अगला रुख क्या होगा, ये साफ नहीं है। इस बीच चन्नी समेत पार्टी नेतृत्व वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाए हुए है। पंजाब में इस सियासी उठापटक के बीच सिद्धू एक बार विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ गए। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए थे वहीं वो सिद्दू को लेकर हमलावर हो गए। सुखबीर बादल ने कहा  कि ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस का विभाजन हो जाएगा और एक कैप्टन की पार्टी बन जाएगी जबकि दूसरी चन्नी साहब की हो जाएगी। सुखबीर बादल ने कहा कि नवजोत सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल हैं। सिद्धू को लेकर मिसगाइड मिसाइल के मायने यही निकाले जा रहें हैं, कि आलाकमान को गुमराह कर कैप्टन को सीएम पद से हटवा के ही सिद्धू ने दम लिया। यहां पर माना जा रहा है कि सिद्धू की विजय और कैप्टन की हार हुई थी। 

Tags:    

Similar News