नोएडा में महिला के साथ अभद्रता मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी, महापंचायत कर त्यागी बिरादरी दिखाएगा अपनी ताकत

बीजेपी के लिए बुरी खबर! नोएडा में महिला के साथ अभद्रता मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी, महापंचायत कर त्यागी बिरादरी दिखाएगा अपनी ताकत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 16:02 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। नोएडा की एक महिला के साथ गाली -गलौज व अभद्रता करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी भले ही जेल में बंद हैं लेकिन मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी सुर्खियों में आए थे। कथित तौर पर उन्हें बीजेपी नेता बताया जा रहा था लेकिन बीजेपी ने इस बात से पल्ला झाड़ लिया था कि वह बीजेपी नेता है। मामला बढ़ने के बाद नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की लेकिन कई दिनों तक पकड़ नहीं पाई थी।  हालांकि बाद में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई लेकिन यूपी पुलिस को बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी होने के बाद जहां योगी सरकार यह कहकर अपनी पीठ थपथपा रही थी कि यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है और कानून को हाथ में लेने वाला बख्शा नहीं जाएगा तो वहीं अपनी खुद कटघरें में खड़ी होती दिखाई दे रही है क्योंकि त्यागी समाज बगावती सुर अख्तियार कर लिया है। जहां विपक्षी पार्टी की तरफ से योगी सरकार की कार्रवाई को बिलंब बताकर घेरने का प्रयास किया जा रहा था तो वहीं अब त्यागी बिरादरी इस कार्रवाई को एकतरफा बताकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है। इससे  योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी पर हुए एक्शन के बाद मुखर होकर योगी सरकार के खिलाफ बोल रहा है। अब 21 अगस्त को नोएडा में महापंचायत के जरिए त्यागी बिरादरी अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। 

 

इन जगहों से पहुंच रहे हैं लोग

गौरतलब है कि इस महापंचायत में यूपी के कई हिस्सों से लोगों के आने की संभावना बताई जा रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के अलावा पश्चिमी यूपी के जिले मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत से बड़ी संख्या में "त्यागी बिरादरी" के लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और बसों में भरकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग कूच रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि, सिर्फ त्यागी ही नहीं कुछ और बिरादरी के लोग और कुछ किसान संगठनों के सदस्य भी साथ होंगे।  

त्यागी समाज नाराज

इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं कि त्यागी आयोजकों को  "महापंचायत" के लिए स्थान बदलना पड़ा है। बता दें कि यह आयोजन पहले गेझा गांव में आयोजित किया जाना था, लेकिन ज्यादा संख्याबल होने के कारण अब इसे महर्षि आश्रम के रामलीला मैदान में की जाने की तैयारी चल रही है। त्यागी आयोजकों के द्वारा एक लाख से अधिक लोगों के लिए मैदान में विशाल टेंट लगाया गया है, तो वही सभी लोगों के लिए पानी, शोचालय और खाने-पीने जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 
 
अलर्ट मोड़ पर दिल्ली एनसीआर पुलिस 

"महापंचायत" की तैयारी देखकर नोएडा पुलिस की चिंता बढ गई है। सरकार के द्वारा पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंकर कदम रख रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पहले नोएडा में भीड़ को ना दाखिल होने देने पर विचार किया था। लेकिन अब इस तरह का कोई भी एक्शन नहीं लिया जाएगा। जब तक कानून व्यवस्था के लिए कोई दिक्कत पैदा ना हो। हालांकि जगह-जगह पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।

महापंचायत से योगी सरकार की चिंता बढ़ी

योगी सरकार की इस "महापंचायत" पर पैनी नजर बनी हुई है। महापंचायत संगठनों ने अभी तक अपना गुस्सा गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा और नोएडा पुलिस पर भी जाहिर किया है। फिलहाल भाजपा की नजर महापंचायत के फैसले पर भी है। क्योंकि आने वाले समय में जातीय गणित को बैठाने में  बीजेपी को दिक्कते हो सकती हैं। बीजेपी के लिए यह मामला सिरदर्द बनता जा रहा है।

Tags:    

Similar News