कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-04 01:44 GMT
कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा
हाईलाइट
  • चॉल के पुनर्विकास परियोजना में करप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा गया

शिवसेना सांसद संजय राउत आज पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किए जाएगे। शिवसेना नेता राउत को ईडी ने मुंबई को चॉल परियोजना से जुड़े तथाकथित भ्रष्टाचार  मामले में पिछले  हफ्ते  रविवार 31 जुलाई की देर रात अरेस्ट किया हुआ था, कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें  सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सांसद को चार अगस्त  की हिरासत में भेज दिया था। 

ईडी के मुताबिक उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा "चॉल" के पुनर्विकास में अनियमितताओं और वित्तीय संपत्ति से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा एक महिला ने किया है। गवाह के तौर पर महिला ने  भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। 

Tags:    

Similar News