एक और मुसीबत से घिरे संजय राउत, मानहानि केस में कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट 

मुश्किल में राउत एक और मुसीबत से घिरे संजय राउत, मानहानि केस में कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 14:07 GMT
एक और मुसीबत से घिरे संजय राउत, मानहानि केस में कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फिर से मुसीबत में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में शिवसेना के सांसद राउत जेल से रिहा होकर आए हैं, लेकिन लगता है कि मुसीबत उनके गले ही पड़ गई है। दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरिट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने  संजय राउत पर पिछले दिनों मानहानि का केस किया था। शिवसेना नेता के कोर्ट न पहुंचने पर मुंबई के एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।  

कोर्ट ने दी नई तारीख

शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद शिवड़ी मेट्रोपोलिन मजिस्ट्रेट ने ये वारंट जारी किया है। वहीं अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। गौरतलब है कि मेधा सोमैया के वकील ने अदालत में कहा कि आपके आदेश के बाद भी संजय राउत यहां पेश नहीं हुए। वहीं साल 2022 के जुलाई महीने में मझगांव में मेट्रोपोलियन कोर्ट ने राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। 

राउत ने किया था दावा

किरिट सौमैया की पत्नी ने दावा किया था कि राउत उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए है, वो हमारी प्रतिष्ठा को भंग करना चाहते हैं। जिसके एवज में मेधा ने राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि, किरिट सौमैया और उनकी पत्नी मुंबई में स्थित मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचलय के निमार्ण और देखरेख में करीब 100 करोड़ रूपये की घोटले किए हैं। इस बयान के बाद किरिट सौमेया की पत्नी ने संजय राउत पर मानहानि का केस कर दिया था। 

क्यों गिरफ्तार हुए थे संजय राउत

संजय राउत उद्धव गुट शिवसेना पार्टी के दाहिने हाथ माने जाते हैं। पात्रा चॉल में गिरफ्तार हुए राउत, हाल ही में जेल से छुट कर बाहर आए हुए हैं। बता दें कि अगस्त महीने में जमीन के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने राउत पर बड़ी कर्रावाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। शिवसेना नेता पर गोरेगांव में स्थित चॉल के पुनर्विकास कार्य में आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे थे। खबरों की माने तो राउत ने प्रवीण नाम के एक शख्स की मदद से रूपये हासिल की थी।   

पात्रा चॉल घोटाला केस में संजय राउत के साथ उनकी पत्नी वर्षा राउत को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला चुका है। 28 जून 2022 में राउत को जमीन के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया था। हालांकि, 1 अगस्त को शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर आर्थर रोड जेल में भेज दिया था। खास बात ये है कि उसी जेल में महराष्ट्र के पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और पूर्व मंत्री नवाब मलिक भी बंद थे। एक बार फिर मानहानि की वजह से राज्यसभा सांसद राउत फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News