महाराष्ट्र में रह रहे कन्नड़ निवासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई महाराष्ट्र में रह रहे कन्नड़ निवासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 16:00 GMT
महाराष्ट्र में रह रहे कन्नड़ निवासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि महाराष्ट्र में रह रहे कन्नड़ के लोगों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है। बेलगावी में शुक्रवार को जोरदार हिंसा की घटना के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री बोम्मई ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और उसी तरह से महाराष्ट्र में रहने वाले कन्नड़ लोगों की सुरक्षा करना भी वहां की सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बसों और निजी वाहनों पर पथराव तथा तोड़फोड़ की अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक महाराष्ट्र के अपने समकक्ष से बातचीत करेंगे तथा कर्नाटक के वाहनों और बसों पर हुए पथराव के मामले में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत करेंगे और कर्नाटक के गृह मंत्री इस मामले को वहां के गृह मंत्री के समक्ष उठाएंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत के मराठियों से एकजुट होने के आह्वान से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह भड़काने संबंधी बयान देने से बचना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज, सांगोली रायान्न और कित्तूर की रानी चेनम्मा आजादी के लिए विदेशी आक्रांताओं से लड़े थे और उन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। लेकिन अगर हम समाज को बांटने के नाम आपस में ऐसे ही लड़ते रहे तो यह उनकी सेवाओं तथा त्याग का अपमान होगा। किसी को भी लोगों को कानून और व्यवस्था अपने हाथों में लेने के लिए नहीं उकसाना चाहिए।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News