किडनी ट्रांसप्लाट के बाद राजद प्रमुख लालू यादव का वीडियो आया सामने, कहा आप लोगों ने दुआ किया, अब हम अच्छा फील कर रहे हैं
सिंगापुर में चल रहा है इलाज किडनी ट्रांसप्लाट के बाद राजद प्रमुख लालू यादव का वीडियो आया सामने, कहा आप लोगों ने दुआ किया, अब हम अच्छा फील कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का सोमवार किड़नी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया है। उनका इलाज सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में चल रहा है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दिया है। राजद प्रमुख की बेटी और सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें लालू यादव बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीसा भारती ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!"
अच्छा फील कर रहा हूं- लालू यादव
मीसी भारती ने लालू यादव के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। वीडियो में लालू यादव ने कहा कि आप लोगों ने सब दुआ किया अब हम अच्छा फील कर रहे हैं।
आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 6, 2022
आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है! #LaluPrasadYadav @laluprasadrjd pic.twitter.com/PL1ZY9UVaP
मीसा देती रहती हैं अपडेट
यह पहला मौका नहीं है, जब मीसा भारती ने लालू यादव के हैल्थ से जुड़ी अपडेट दी है इससे पहले भी मीसा लगातार उनके ऑपरेशन को लेकर अपडेट देती रही है।