शुरूआती रूझानों में तारापुर से राजद आगे, कुशेश्वरस्थान से जदयू को बढ़त

बिहार उपचुनाव शुरूआती रूझानों में तारापुर से राजद आगे, कुशेश्वरस्थान से जदयू को बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 06:02 GMT
शुरूआती रूझानों में तारापुर से राजद आगे, कुशेश्वरस्थान से जदयू को बढ़त
हाईलाइट
  • बिहार उपचुनाव मतगणना जारी

डिजिटल डेस्क,  पटना। बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। शुरूआती रूझानों में तारापुर से राजद आगे जबकि कुशेश्वरस्थान से जदयू ने बढ़त बना ली है। उपचुनाव में 30 जनवरी को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले गए थे।

दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। शुरूआती रूझानों में राजद और जदयू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जदयू कुशेश्वरस्थान में जबकि राजद तारापुर से आगे है, हालांकि इसका अंतर बहुत कम है।

इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में हैं। मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है।

राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं उनमें दोनो सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई हैे। कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपने प्रत्याशी उतारे है, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है। वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। मेवालाल चैधरी के निधन से खाली हुई सीट तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार हैं। इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। राजद ने तारापुर से अरूण साह को जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा है।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News