यात्रा के बीच राहुल गांधी ने किस काम के लिए कहा कि गला कटवा सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर सकता, चचेरे भाई वरूण गांधी का भी किया जिक्र
भारत जोड़ो यात्रा यात्रा के बीच राहुल गांधी ने किस काम के लिए कहा कि गला कटवा सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर सकता, चचेरे भाई वरूण गांधी का भी किया जिक्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो सालों में बीजेपी के सांसद व राहुल गांधी के चचेरे भाई वरूण गांधी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिससे यह अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस में उनकी एंट्री वाली भी खबरें आज कल खूब सुर्खियों में है। मंगलवार को राहुल गांधी जब पंजाब के होशियापुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तब राहुल गांधी से वरूण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मिल सकता हूं, गले भी लग सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती।'
राहुल ने कहीं ये बातें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि वो (वरूण गांधी) बीजेपी में हैं, ऐसे में वो यहां से चलेंगे तो उनको दिक्कत हो जाएगी। लेकिन यह भी सत्य है कि मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है। इसके बाद उन्होंने आरएसएस का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कभी भी आरएसएस ऑफिस नहीं जा सकता हूं। इसके लिए आप मेरा गला क्यों न काट दें, लेकिन मैं वहां पर नहीं जा सकता हूं। राहुल ने कहा कि, "मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरूण ने एक समय दूसरी विचारधारा को अपनाया। शायद आज भी उसी विचारधारा को अपनाए हुए हैं, लेकिन मैं उस विचारधारा को नहीं अपना सकता हूं। मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं। ये संभव नहीं है। मेरा पॉइंट विचारधारा की लड़ाई पर है।"
ऐसे मिला अटकलों को बल
दरअसल, पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी पिछले दो सालों से बीजेपी पर लगातार हमलावर है। वे अपनी पार्टी के खिलाफ आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं। आए दिन उनके बयान प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। बात दें कि, वह साल 2004 में बीजेपी में शामिल हुए थे। तब वे 24 साल के थे। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि, वे कांग्रेस या नेहरू के खिलाफ नहीं हैं। तभी से अटकलों का बाजार और भी ज्यादा गर्म हो गया था।