संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी को दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करना होगा, लोकसभा आवास समिति ने जारी किया नोटिस

राहुल गांधी को फिर झटका संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी को दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करना होगा, लोकसभा आवास समिति ने जारी किया नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-27 12:17 GMT
संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी को दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करना होगा, लोकसभा आवास समिति ने जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानहानि मामले में संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी को एक ओर बड़ा झटका लगा है। निलंबित सांसद राहुल गांधी को दिल्ली में 12 तुगलक स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा। आपको बता दें सूरत कोर्ट में मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा खा चुके राहुल गांधी पर एक के बाद एक परेशानियों का पहाड़ टूट रहा है। पहले राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा मिली, उसके कुछ दिन बाद ही सांसद की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। अब उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से पता चला है कि लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व डिसक्वालिफाई सांसद राहुल गांधी के पक्ष में तमाम विपक्षी राजनैतिक दल बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज कांग्रेस नेताओं में काली पोशाक पहनकर विरोध जताया। इससे पहले कांग्रेस वर्कर्स ने संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया।

Tags:    

Similar News