राजनीति: एमएफ हुसैन की पेंटिंग बेचने के मामले में प्रियंका गांधी की बढ़ेगी मुश्किल!
राजनीति: एमएफ हुसैन की पेंटिंग बेचने के मामले में प्रियंका गांधी की बढ़ेगी मुश्किल!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) को मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन (M.F. Husain) की पेंटिंग बेचने के मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)की मुश्किले बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में प्रियंका से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें फिलहाल राणा कपूर ईडी की हिरासत में है। उनसे यस बैंक (Yes Bank) घोटाले में पूछताछ की जा रही है।
2 करोड़ में खरीदी थी राणा ने पेंटिंग
यस बैंक मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि राणा कपूर ने प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए में पेंटिंग खरीदी थी। वह पैसे बैंक से उन्हें कुछ समय पहले मिले थे। इस कारण मामला जांच के दायरे में आ गया है। ऐसे में विक्रेता और खरीदार दोनों पर धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 3 के तहत कार्रवाई हो सकती हैं।
राहुल गांधी की मोदी सरकार को चेतावनी, बोले- तैयार नहीं रहे तो देश में आएगी आर्थिक सुनामी
एमएफ हुसैन ने राजीव गांधी को दी थी पेंटिंग
बता दें एमएफ हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पेंटिंग गिफ्ट में दी थी। जिसे राणा कपूर ने प्रियंका से साल 2010 में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह मामले सामने आते ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच राजनीति हुई है। बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेर रही है।