राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि , देशभर में आयोजित हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि , देशभर में आयोजित हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-31 05:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर संबोधन के दौरान दुख जताया।  पीएम ने कहा मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  चंपावत के बनबसा में रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित  "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज हम इस बात पर गौरव की अनुभूती कर सकते हैं कि सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। PM के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जिस परिकल्पना को आज साकार किया जा रहा है, वास्तव में इसके शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल थे

Tags:    

Similar News