प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने राष्ट्रपति मुर्मु पहुंची इंदौर

इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने राष्ट्रपति मुर्मु पहुंची इंदौर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 07:31 GMT
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने राष्ट्रपति मुर्मु पहुंची इंदौर

डिजिटल डेस्क, इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर पहुंच गई है। हवाई अड्डे पर उनका आत्मीय स्वागत कर अगवानी की गई। वे यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मु वायु मार्ग से इंदौर पहुंची जहां उनकी राज्यपाल मंगूभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। वे यहां से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंची। यहां सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगी।

सम्मेलन में केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। सम्मेलन के समापन पर केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आभार व्यक्त करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु सवा पांच बजे इंदौर से वायु मार्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News