प्रशांत किशोर ने बीजेपी व आरएसएस पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को हराने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी व आरएसएस पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को हराने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में चुनावी रणनीतिकार के रूप में फेमस प्रशांत किशोर ने रविवार को भाजपा व आरएसएस गठबंधन की तुलना कॉफी से करके राजनीतिक तूल दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी इसमें झाग की तरह है, जो कॉफी के ऊपरी हिस्से में रहता है, जबकि असली चीज नीचे रहता है, वो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ है। अब प्रशांत किशोर के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं।
गोडसे की विचारधारा को हराया जा सकता है
प्रशांत किशोर इन दिनों राज्यव्यापी 35,00 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कर रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पदयात्रा शुरू की थी। पदयात्रा के दिन प्रशांत किशोर ने अफसोस जताते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे की विचारधारा को महात्मा गांधी की कांग्रेस को ही पुनर्जीवित कर हराया जा सकता है। फिर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बेहतर होता कि नीतीश कुमार व जगन मोहन जैसे लोगों की मदद करने के बजाय मैं उसी दिशा में काम करता।
बीजेपी-आरएसएस को हराने का शॉर्टकट तरीका नहीं
आईपैक के संस्थापक प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री मोदी की विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता पर संदेह करते रहे हैं। उन्होंने इस पर जोर देकर कहा कि जब तक कोई ये नहीं समझता कि वे क्या हैं, तब तक बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस को शार्टकट तरीके से नहीं हराया जा सकता है।
नीतीश को बताया बीजेपी का एजेंट
पदयात्रा के दौरान एक बार फिर से प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे। उन्होंने नीतीश कुमार को बीजेपी का एजेंट तक कह डाला। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का चुनाव अभियान संभाला था। इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था और सरकार भी बनाई थी।