आजादी के अमृत महोत्सव पर नहीं होनी चाहिए राजनीति : सुनील आंबेकर
नई दिल्ली आजादी के अमृत महोत्सव पर नहीं होनी चाहिए राजनीति : सुनील आंबेकर
- अमृत महोत्सव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पूरे देश से मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे जुड़े सभी कार्यक्रमों और आयोजनों को संघ का पूरा समर्थन है।
आंबेकर ने कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए । सभी लोगों को इस पर राजनीति छोड़कर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने पर ही पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर संघ के रुख को एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए सुनील आंबेकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले महीने 9 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जा रहे संगठनों के अलावा अन्य संगठनों के माध्यम से जो भी कार्यक्रम होंगे, जितने भी कार्यक्रम होंगे, उन सबको संघ ने अपना समर्थन घोषित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि संघ ने अपने सभी स्वयंसेवकों से आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े ऐसे सभी कार्यक्रमों और अभियानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया है।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के बहाने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर राजनीतिक निशाना साधने की कोशिश करने वाले राजनीतिक दलों को सीधा जवाब देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और ऐसा करने वाले सभी लोगों को इस पर राजनीति छोड़कर इस महोत्सव को मनाने पर ही पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.